इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में चेल्सी को टौटनहैम के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा। लंदन में अपने होम ग्राउंड में खेल रही चेल्सी को स्पर्स ने 2-2 से रोकने में कामयाबी पाई। कलिदोउ कूलीबेली (19वां मिनट) के गोल की बदौलत चेल्सी ने पहले हाफ में 1-0 की शुरुआती बढ़त ले ली थी। स्पर्स के लिए पियर-एमिले ने 68वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया। 77वें मिनट में रीस जेम्स के गोल से चेल्सी 2-1 से आगे हो गई और टीम की जीत लगभग तय थी।
लेकिन मैच के 90 मिनट पूरे होने के बाद इंजरी टाइम में आखिरी पलों में स्पर्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैरी केन ने शानदार गोल कर न सिर्फ स्पर्स को 2-2 से बराबरी पर लाकर ड्रॉ खिलवाया बल्कि चेल्सी को 1 अंक साझा करने पर भी मजबूर कर दिया। पूरे मैच के दौरान काफी गर्म माहौल बना रहा। स्पर्स के पहले गोल के बाद चेल्सी के मैनेजर थॉमस टुचेल ने इसका विरोध किया जिसके चलते उनकी स्पर्स के मैनेजर एंटोनियो कोन्ते से काफी बहस भी हुई। मामला इतना बढ़ा कि रेफरी ने दोनों मैनेजरों को तक रेड कार्ड दिखा दिया।
नए क्लब से हारा वेस्ट हैम
दिन के दूसरे मैच में 24 सालों के बाद प्रीमियर लीग में वापसी कर रहे नॉटिंगहैम फॉरेस्ट क्लब ने वेस्ट हैम को हराकर सभी को चौंका दिया। इस साल तीन क्लबों के रेलिगेशन के बाद लीग का हिस्सा बने नॉटिंगहैम ने अपने गृह मैदान में खेलते हुए वेस्ट हैम को 1-0 से मात दी।
मैच का इकलौता गोल नॉटिंगहैम के ताइवो अवोनियी ने पहले हाफ के खत्म होने से कुछ सेकेंड पूर्व दागा। नॉटिंगहैम ने इससे पहले 1998-99 के सीजन में लीग में अपना दम दिखाया था। ये इस सीजन का नॉटिंगहैम का दूसरा मैच था। पहले मैच में इस क्लब को न्यूकासल ने हराया था।