इंडियन सुपर लीग में गुरुवार को एक बेहद नाटकीय दौर से गुजरा मुकाबला देखने को मिला। हैदराबाद एफसी 85वें मिनट तक 0-2 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद पांच मिनट के भीतर उसने दो गोल करते हुए यहां वास्को के तिलक मैदान पर बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोककर मुकाबले का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया।
अपनी हार टालते हुए हैदराबाद की टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में 19 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। हैदराबाद एफसी ने लगातार तीसरा ड्रॉ खेला। वहीं, इस सीजन का अपना छठा ड्रॉ खेलने वाली बेंगलुरू की टीम 15 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
पहला हाफ बेंगलुरू एफसी के नाम रहा। कप्तान सुनील छेत्री द्वारा नौवें मिनट में किए गए गोल की मदद से उसने 1-0 की बढ़त हासिल की। बेंगलुरू एफसी ने हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। यह गोल छेत्री ने क्लीटन सिल्वा की फ्रीकिक पर हेडर के जरिए किया।
16वें मिनट में बेंगलुरू के फ्रांसिस्को गोंजालेज को पीला कार्ड मिला। 27वें मिनट में बेंगलुरू ने एक और अच्छा मूव बनाया, लेकिन लिस्टन कोलाको और पराग के इस मूव को अनुभवी राहुल भेके ने नाकाम कर दिया। इस हाफ के अंत में भी बेंगलुरू ने 43वें मिनट में एक बेहतरीन मूव बनाया, लेकिन ओदेई ओनाइंडिया ने निजाम्स को एक और गोल खाने से रोका।
एक गोल से पिछड़ रही हैदराबाद ने 47वें मिनट में एक अच्छा प्रयास किया। हितेश शर्मा द्वारा लिए गए कॉर्नर पर कप्तान एरिडेन सांटाना ने हेडर का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह गेंद तक नहीं पहुंच सके।
हैदराबाद एफसी ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ दमदार वापसी की
54वें मिनट में बेंगलुरू के पराग को पीला कार्ड मिला। 54वें मिनट में हालीचरण नारजारे के लेफ्ट फ्लैंक से क्रास पर सांटाना ने एक बार फिर हेडर के जरिए गोल करने प्रयास किया, लेकिन गुरप्रीत सिंह संघू ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए गेंद को रोक दिया।
निजाम्स अभी माहौल बनाने का प्रयास कर ही रहे थे कि बेंगलुरू ने एक और गोल करते हुए बढ़त दोगुनी कर दी। उसके लिए यह गोल लियोन अगस्टीन ने 61वें मिनट में किया। 82वें मिनट में बेंगलुरू के एरिक पार्टालू को पीला कार्ड मिला। निजाम्स के कप्तान सांटाना ने दूसरे हाफ की शुरुआत में कई अच्छे प्रयास किए थे लेकिन वह नाकाम रहे थे। सांटाना को आखिरकार 86वें मिनट में सफलता मिली और वह अपन टीम के लिए पहला गोल करने में सफल हुए।
पहला गोल होने के बाद हैदराबाद की टीम ऊर्जा से भर गई और 91वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। उसके लिए यह गोल फ्रांज सांदाजा ने किया। जो टीम पांच मिनट तक हार के मुहाने पर खड़ी थी उसने अपने शानदार खेल के जरिए हार से खुद को बचा लिया।