समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार को लीग के अंतिम चरण में युनाइटेड का मुकाबला बोर्नमाउथ क्लब से होना था, लेकिन स्टेडियम में एक संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अपने साप्ताहिक ब्लॉग 'वन आवर बिहाइंड' में सोमवार को माटा ने लिखा, "ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में जो भी हुआ, उससे हम सभी स्तब्ध रह गए थे।" स्पेनिश खिलाड़ी ने लिखा, "हमें काफी अजीब सा महसूस हो रहा था। काफी तनाव और गलतफहमी वाली भावनाएं थीं।" माटा ने यह भी बताया की सुरक्षा के नजरिए से सभी लोगों का काम काफी कुशल था और स्टेडियम को काफी जल्दी खाली करवाया गया था, जिसके कारण लोगों में दहशत नहीं फैली। युनाइटेड और बोर्नमाउथ के बीच मुकाबला शुरू होने से कुछ समय पहले ही रद्द कर दिया गया था। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor