ISL 2018-19 : नॉर्थईस्ट ने चेन्नइयन को 4-3 से हराया

Enter caption
Enter caption

नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग के पांचवें सत्र में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-3 से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में नॉर्थईस्ट के रोवलिन बोर्गेस हीरो रहे। मैच के चौथे मिनट में ही उन्होंने आत्मघाती गोल कर विपक्षी को आगे कर दिया लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 54वें मिनट में गोल दागा। इससे पहले थोई सिंह ने मैच के 15वें मिनट और 32वें मिनट में गोल कर चेन्नइयन को 1-3 से आगे कर दिया था। नॉर्थईस्ट की ओर से बर्थोलोमेव ओगबेचे ने तीन गोल दागा।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पहले हाफ में कुल छह गोल हुए। पहले हाफ के समाप्त होने तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर आ गई थी। हालांकि इसके बाद बोर्गेस ने गोल दाग कर टीम को जीत दिला दी। इस जीत से नॉर्थईस्ट की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने अब तक तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ से कुल साथ अंक अपनी झोली में डाले हैं। वहीं चेन्नइयन तालिका में अंतिम स्थान पर है।

मैच में दोनों टीमों ने आक्रमक और तेज शुरुआत की। पहला हाफ गोलों से भरा रहा। खेल शुरु हुए पांच मिनट भी नहीं बीते की बोर्गेस ने नॉर्थईस्ट के लिए आत्मघाती गोल कर दिया। इग्नियो काल्डेरॉन के किक पर एली सेबिया और बोर्गेस एक साथ उछले, गेंद बोर्गेस के सिर को छूकर गोलपोस्ट में समा गई। कुछ देर बाद चेन्नइयन ने अपना दूसरा गोल दागा। मैच के 15वें मिनट में थोई सिंह ने इसाक बानमाल्सावमा की मदद से बेहतरीन गोल करते हुए चेन्नइयन को 2-0 से आगे कर दिया। इसाक ने थोई को बेहतरीन पास दिया जिसे बिन गलती के थोई ने गोल पोस्ट में पहुंचा दिया।

चेन्नइयन ने लगातार आक्रमण जारी रखते हुए तीन मिनट के भीतर ही दो गोल दागे। हालांकि इस दोनों ही मौके पर इसे ऑफसाइड करार दिया गया। मैच के 23वें मिनट में नॉर्थईस्ट के फ्रेडरिको गालेघो को पीला कार्ड दिखाया गया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद ओगबेचे ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को मैच में वापसी कराई। इसके बाद मैच के 37वें और 39वें मिनट में गोल दागकर ओगबेचे ने अपनी टीम को बेहतरीन बढ़त दिला दी। इस बीच थोई सिंह ने मैच के 32वें मिनट में गोल दागा। हालांकि मैच के 54वें मिनट में बोर्गेस के गोल ने मैच का परिणाम तय किया।

Quick Links