जमशेदपुर ने आईएसएल के पांचवें सत्र में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू मैदान पर एफसी गोवा को 4-1 से करारी शिकस्त दी। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे और गोवा को पहली हार सौंपी। इस जीत के साथ ही जमशेदपुर ने गोवा के पहले स्थान पर कब्जा जमाने के सपने को भी तोड़ दिया। मेजबान इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। हार के बाद भी गोवा गोल अंतर से दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के समान 10-10 अंक हैं।
जमशेदपुर ने मैच की शुुरुआत बेहतरीन तरीके से की। उसके लिए मैच के दूसरे ही मिनट में मारियो आर्कवेस ने गोल का मौका बनाया। उन्होंने गेंद गौरव मुखी को सौंपी। गौरव ने गोलपोस्ट की तरफ शॉट लगाया लेकिन गोलकीपर की मुस्तैदी से वे गोल नहीं कर पाए। जमशेदपुर के खिलाड़ी लगातार आक्रमण कर रहे थे। मैच के 17वें मिनट में मेजबान को इसका फायदा मिला। जमशेदपुर के मिशेल सोसाइराज ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
दरअसल, मेजबान को कॉर्नर हासिल हुआ। इसे सर्गियो सिंडोजा ने लिया। उन्होंने शॉट प्रतीक के पास पहुंचाई। उनहोंने इसे मिशेल को दिया और वे गोल करने में कामयाब हुए। गोवा की टीम भी आक्रमण के मामले में पीछे कहां रहने वाली थी। मैच के 33वें मिनट में माउतार्दा फॉल ने बराबरी का गोल किया। बाउमाउस ने लंबी फ्री किक ली और इंदू बेदिया ने उसे बॉक्स के भीतर डाला। इसे हेडर के सहारे फॉल ने गोलपोस्ट में पहुंचाया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमें 1-1 की बरीबरी के साथ उतरीं। हालांकि जमशेदपुर ने गोल करने में ज्यादा देर नहीं की। मैच के 50वें मिनट में ही मिशेल ने गोल कर जमशेदपुर को 2-1 से आगे कर दिया। मेहमान टीम के लिए तीसरा गोल मैच के 77वें मिनट में मेमो ने किया। अभी मेहमान टीम तीसरे गोल से उबर भी नहीं पाई की 78वें मिनट में सुमित पस्सी ने काल्वो के पास को गोलपोस्ट में डालते हुए मेजबान को 4-1 की बढ़त दिला दी। यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।