आईएसएल 2018-19 के बेहद रोमांचक मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने आखिरी 20 मिनट के भीतर दो गोल दाग कर मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-2 से बराबरी पर रोका। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को हुए इस मुकबले में केरला की टीम मैच के 71वें मिनट तक दो गोल से पीछे थी लेकिन अंतिम क्षणों में उसने दो शानदार गोल कर मैच में बराबरी कर ली। इस मैच के बाद जमशेदपुर पांच मैचों में एक जीत और चार ड्रॉ के साथ सात अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं केरला के चार मैचों में एक जीत और तीन ड्रॉ से छह अंक हैं। वह तालिका में सातवें स्थान पर है।
मेजबान टीम ने इस मैच में आक्रमक शुरुआत की। उसने पहला गोल मैच के तीसरे मिनट में किया। टीम के लिए यह गोल टिम काहिल ने किया। उनके इस गोल में किडोंचा ने उनकी मदद की। इसके बाद अगला गोल भी जमशेदपुर के नाम ही रहा। उसके लिए माइकल सुसाइराज ने 31वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 2-0 से शानदार बढ़त दिला दी। इसके बाद केरला ने आक्रमण की रणनीति अपनाई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा था।
46वें मिनट में केरला ने लालरुआथारा की जगह एसए समाद को मैदान में उतारा। दस मिनट बाद ही समाद को पीला कार्ड दिखाया गया। हालांकि इसी मिनट में केरला को एक पेनल्टी भी मिली लेकिन वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। मैच के 56वें मिनट में स्ट्राइक स्टोजानोविका ने पनल्टी ली लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल पाए। 68वें मिनट में केरला ने एक और बदलाव किया। इस बार एच नारजरी को बाहर भेजकर एस डोंगल को मैदान में उतारा गया।
70वें मिनट तक मेहमान टीम के लिए उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी। लेकिन कुछ बदलाव के बाद टीम में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला। मैच के 71वें मिनट में केरला के लिए स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने गोल कर टीम का स्कोर 1-2 किया। हालांकि मेजमान टीम अब भी बढ़त के साथ आगे बढ़ रही थी। मैच के 86वें मिनट में सीके विनीत ने गोल कर टीम की हार को टाल दिया। मैैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।