ISL 2018-19 : जमशेदपुर ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोका

Enter caption
Enter caption

हीरो इंडियन सुपर लीग के जोरदार मुकाबले में फारुख चौधरी के दूसरे हाफ की शुरुआत में किए गए गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी ने मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोका। इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थईस्ट की टीम हाफ टाइम के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलने पर मजबूर थी। इस ड्रॉ के बाद नॉर्थईस्ट की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके बाद सात अंकों के साथ गोवा कब्जा जमाए बैठा है। हालांकि बंगलुरु एफसी के भी इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल रेट से गोवा उससे आगे है।

दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत बेहत सतर्कता के साथ की। दोनों टीमों के बीच गेंद पर कब्जा जमाने को लेकर द्वंद्व दिख रहा था। मैच के 13वें मिनट में गोल के लिए पहला शॉट नॉर्थईस्ट के फेडरिको गालेघो ने किया। हालांकि उनका यह शॉट नेट में नहीं जा सका। इसके कुछ ही देर बाद मैच का पहला गोल हुआ। 20वें मिनट में मेजबान कप्तान बाथोलोमेव ओग्बेचे ने यह गोल दागा। आईएसएल में यह उनका पहला गोल है। इस गोल में गालेघो ने उनकी मदद की। उनके ही पास पर ओग्बेचे ने गोल दागा।

मैच के 42वें मिनट में जमशेदपुर को बराबरी का गोल करने के दो मौके मिले। हालांकि दोनों ही बार टीम गोल करने में नाकाम रही। इंजुरी टाइम में मेहमान टीम के गोलकीपर ने कुछ बेहतरीन बचाव किए। इसमें रिजीम त्लांग का एक शानदार शॉट भी शामिल है। इसी दौरान मेजबान टीम के मिस्लाव कोमोरुकी को काल्वो को कोहनी मारने के लिए लाला कार्ड दिखाया गया।

मेहमान टीम अब दस खिलाड़ियों के साथ मैदान पर थी। जमशेदपुर ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और मैच के 49वें मिनट में एक शानदार गोल दाग कर टीम को बराबरी पर ला दिया। उनके लिए यह गोल फारूख ने किया और इस गोल को दागने में मोगार्ड ने उनकी मदद की।

मोगार्ड ने गेंद लेकर बॉक्स के भीतर चौधरी के लिए क्रॉस पास किया। हालांकि इससे पहले बाईं तरफ से आए पास को मेजबान के डिफेंडर क्लियर नहीं कर सके थे। इसके बाद जमशेदपुर ने मैच के 58वें मिनट में एक अच्छा मौका बनाया लेकिन पवन कुमार ने इसे गोल में पहुंचने से पहले ही नाकाम कर दिया। मैच के 71वें मिनट में चोटिल होने के कारण त्लांग को मैदान से बाहर जाना पड़ा। जमशेदपुर ने इसके बाद टिम काहिल को बुलाया। काहिल ने आते ही हमला किया। मैच के 75वें मिनट में मेमो की मदद से उन्होंने यह शॉट लगाई लेकिन पवन एक बार और ढाल बनकर खड़े हो गए।

पवन ने मैच के 79वें मिनट में विपक्षी के एक और शॉट को नाकाम किया। हालांकि इस दौरान वे चोटिल हो गए। रोमांचक मुकाबला दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के दौरान देखने को मिला। इस दौरान मारियो अक्रेवस ने डिफ्लेक्सन पर जमशेदपुर के लिए गोल लगभग दाग ही दिया था लेकिन मेजबना टीम की रक्षापंक्ति ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्होंने इस शॉट को नाकाम कर दिया। इसके बाद भी दोनों टीमों ने गोल करने के कुछ प्रयास किए लेकिन अंत में मैच 1-1 गोल की बराबरी पर ही समाप्त हुआ।

Quick Links