ISL 2019-20: चौथे और पांचवे हफ्ते के मैचों का राउंड-अप

बेंगलुरु एफसी की 2 मैचों में शानदार जीत (Photo-ISL)
बेंगलुरु एफसी की 2 मैचों में शानदार जीत (Photo-ISL)

इंडियन सुपर लीग 2019-20 के चौथे और पांचवे हफ्ते को मिलाकर सिर्फ 2 ही मैच खेले गए। 5 हफ्ते के बाद एटीके की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरु एफसी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 के स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। तीसरे हफ्ते तक उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता था लेकिन चौथे और पांचवे हफ्ते में 2 जीत हासिल करके वो दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। एफसी गोवा की टीम 4 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड इतनी ही जीत के साथ चौथे पायदान पर है।

एटीके के कृष्णा रॉय 3 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। नॉर्थ ईस्ट के शुभाशीष रॉय ने अभी तक सबसे ज्यादा 18 बचाव किए हैं।

आइए जानते हैं चौथे और पांचवे हफ्ते में खेले गए दोनों मैचों की रिजल्ट क्या रहा:

#. 10 नवंबर को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने चेन्नईयन एफसी को 3-0 से हराया। ये इस सीजन उनकी पहली जीत थी। बेंगलुरु ने 14वें, 25वें और 84वें मिनट में गोल किया।

#. 23 नवंबर को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया। अपने होम ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में 55वें मिनट में एकमात्र गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया।

आईएसएल से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता