इंडियन सुपर लीग 2019-20 के 11वें हफ्ते में कुल मिलाकर 4 मैच खेले गए। 11वें हफ्ते के बाद एटीके एफसी गोवा को पीछे कर नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है। एटीके एफसी के 11 मैचों में 6 जीत के साथ 21 प्वॉइंट हैं। एफसी गोवा के भी 11 मैचों में 6 जीत के साथ 21 प्वॉइंट हैं लेकिन गोल डिफेंरस के आधार पर वो दूसरे पायदान पर हैं। बेंगलुरु एफसी 11 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं मुंबई एफसी ने इतने ही मैचों में 4 जीत के साथ टॉप 4 में जगह बना ली है।
एटीके के कृष्णा रॉय 8 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। हैदराबाद एफसी के गोलकीपर कमलजीत सिंह ने अभी तक सबसे ज्यादा 34 बचाव किए हैं।
आइए जानते हैं 11वें हफ्ते में खेले गए सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा:
#. 29 दिसंबर को खेले गए इस सीजन के 49वें मुकाबले में मुंबई सिटी ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया। मुंबई ने छठे और 78वें मिनट में गोल किया। वहीं हैदराबाद ने 81वें मिनट में गोल दागा।
#. 3 जनवरी को खेले गए 50वें मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने एफसी गोवा को 2-1 से मात दी। बेंगलुरु के लिए दोनों गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया। वहीं गोवा ने 61वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
#. 4 जनवरी को खेले गए मुकाबले में एटीके ने मुंबई एफसी को 2-0 से हरा दिया।
#. 5 जनवरी को खेले गए मैच में केरला ब्लास्टर्स ने हैदराबाद एफसी को 5-1 से बुरी तरह शिकस्त दी।