इंडियन सुपर लीग 2019-20 के 14वें और 15वें हफ्ते को मिलाकर 8 मैच खेले गए। 15 हफ्ते के बाद एटीके एफसी 15 मैचों में 9 जीत के साथ नंबर एक पायदान पर है। एफसी गोवा इतने ही जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं बेंगलुरु एफसी 15 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे और मुंबई सिटी एफसी 6 जीत के साथ चौथे नंबर पर है।
चेन्नईयन एफसी के नेरिजुस वाल्सकिस 12 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड के गोलकीपर शुभाशीष रॉय ने सबसे ज्यादा 46 बचाव किए हैं।
आइए जानते हैं 14वें और 15वें हफ्ते खेले गए सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा:
#.22 जनवरी को खेले गए 64वें मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-0 से हराया।
#.23 जनवरी को खेले गए मैच में चेन्नईयन एफसी ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की।
#. 25 जनवरी को हुए मुकाबले में एफसी गोवा ने केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराया।
#. 27 जनवरी को खेले गए मुकाबले में एटीके एफसी ने नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड को 1-0 से मात दी।
#.29 जनवरी को हुए 69वें मुकाबले में एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की।
#.30 जनवरी को हुए मैच में बेंगलुरु एफसी ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया।
#.31 जनवरी को खेले गए मुकाबले में मुंबई सिटी ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड को 1-0 से मात दी।
#. 1 फरवरी को खेले गए इस सीजन के 72वें मैच में चेन्नईयन एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 6-3 के जबरदस्त अंतर से मात दी।
#. 2 फरवरी को खेले गए 73वें मुकाबले में एटीके एफसी ने आसानी से जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया।
3 और 4 फरवरी को कोई मैच नहीं खेला गया।