ISL 2019-20: 16वें हफ्ते खेले गए सभी मैचों का राउंड-अप, एटीके एफसी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

एटीके एफसी सेमीफाइनल में पहुंची (Photo-ISL)
एटीके एफसी सेमीफाइनल में पहुंची (Photo-ISL)

इंडियन सुपर लीग 2019-20 के 16वें हफ्ते में कुल 6 मुकाबले खेले गए। इस हफ्ते के दौरान एटीके एफसी और एफसी गोवा ने 33-33 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं बेंगलुरु एफसी 16 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे और मुंबई सिटी एफसी 16 मैचों में ही 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर है।

एटीके के कृष्णा रॉय 13 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड के गोलकीपर शुभाशीष रॉय ने सबसे ज्यादा 51 बचाव किए हैं।

आइए जानते हैं 16वें हफ्ते खेले गए सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा:

#.5 फरवरी को खेले गए इस सीजन के 74वें मुकाबले में एफसी गोवा ने हैदराबाद एफसी को 4-1 के बड़े अंतर से हरा दिया।

#.6 फरवरी को खेले गए 75वें मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मात दी।

#.7 फरवरी को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और केरला ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला खेला गया लेकिन ये मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमों कोई गोल नहीं कर सकीं।

#.8 फरवरी को खेले गए 77वें मुकाबले में एटीके एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-1 से मात दी। एटीके एफसी की तरफ से कृष्णा रॉय ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर दी।

#.9 फरवरी को चेन्नईयन एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ।

#.10 फरवरी को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।

आपको बता दें कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 फरवरी को खेला जाएगा और लीग चरण का आखिरी मुकाबला 25 फरवरी को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता