इंडियन सुपर लीग 2019-20 के 17वें हफ्ते में कुल 5 मुकाबले खेले गए। इस हफ्ते के बाद सेमीफाइनल की 3 टीमें तय हो गई हैं। चौथी टीम कौन सी होगी, अभी तय नहीं हुआ है। एफसी गोवा, एटीके एफसी और बेंगलुरु एफसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुंबई सिटी 26 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। चेन्नईयन एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने की होड़ रहेगी। 21 फरवरी को दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा और जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनेगी।
वहीं 17 हफ्ते के बाद एटीके के कृष्णा रॉय 14 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड के गोलकीपर शुभाशीष रॉय ने सबसे ज्यादा 55 बचाव किए हैं।
आइए जानते हैं 17वें हफ्ते खेले गए सभी मैचों का रिजल्ट क्या रहा:
#.12 फरवरी को खेले गए इस सीजन के 80वें मुकाबले में एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को 5-2 से करारी शिकस्त दी।
#. 13 फरवरी को हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
#. 14 फरवरी को खेले गए 82वें मुकाबले में ओडिशा एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से मात दी।
#.15 फरवरी को खेले गए 83वें मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने बेंगलुरु एफसी को 2-1 से मात दी।
#.16 फरवरी को खेले गए 84वें मुकाबले में चेन्नईयन एफसी ने एटीके एफसी को 3-1 से हराया।