इंडियन सुपर लीग 2019-20 के नौंवे हफ्ते में कुल मिलाकर 5 मैच खेले गए। 9 हफ्ते के बाद एफसी गोवा 9 मैचों में 18 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं बेंगलुरु एफसी 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है। एटीके 15 प्वॉइंट के साथ तीसरे और जमशेदपुर एफसी 13 प्वॉइंट के साथ चौथे पायदान पर है।
एटीके के कृष्णा रॉय 8 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। हैदराबाद एफसी के गोलकीपर कमलजीत सिंह ने अभी तक सबसे ज्यादा 32 बचाव किए हैं।
आइए जानते हैं नौंवे हफ्ते में खेले गए मैचों का रिजल्ट क्या रहा:
#. 15 दिसंबर को खेले गए इस सीजन के 39वें मुकाबले में मुंबई सिटी ने बेंगलुरु एफसी को 3-2 से मात दी। मुंबई ने 12वें, 77वें और 90वें मिनट में गोल किया, जबकि बेंगलुरु एफसी को 58वें और 89वें मिनट में स्कोर करने का मौका मिला।
#.18 दिसंबर को खेले गए 40वें मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 2-0 से हराया। बेंगलुरु की टीम ने 68वें और 81वें मिनट में गोल किया।
#. 19 दिसंबर को हुए मैच में मुंबई सिटी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया। मुंबई ने 15वें और 56वें, जबकि जमशेदपुर ने एकमात्र गोल 37वें मिनट में किया।
#. 20 दिसंबर को हुए मुकाबले में चेन्नईयन एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से मात दी। चेन्नई ने चौथे, 30वें और 40वें मिनट में गोल किया। वहीं केरला ब्लास्टर्स ने एकमात्र गोल 15वें मिनट में किया।
#. 21 दिसंबर को हैदराबाद एफसी और एटीके एफसी के बीच हुआ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। हैदराबाद ने 39वें और 85वें मिनट में गोल किया। वहीं एटीके ने मैच के 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और उसके बाद 90वें मिनट में गोल करके मैच को ड्रॉ करा लिया।