अपने पिछले अहम मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी एटीके मोहन बगान से बुरी तरह हारने वाली एससी ईस्ट बंगाल को इंडियन सुपर लीग में ओडिशा एफसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ओडिशा ने ईस्ट बंगाल को 6-4 से स्कोर से हराया। ये ईस्ट बंगाल की 4 मैचों में तीसरी हार है जबकि ओडिशा की दो मैचों में दूसरी जीत। एक समय मैच 6-2 से ओडिशा की मुट्ठी में था, इसके बाद आखिरी मिनटों मे ईस्ट बंगाल ने दो गोल दागकर मैच बचाने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
एक ही मैच मे 10 गोल इस सीजन का अब तक का रिकॉर्ड है। खास बात ये है कि एक ही मैच में सबसे ज्यादा गोल का ISL रिकॉर्ड भी इन दोनों टीमों के ही नाम है जिन्होंने फरवरी 2021 में लीग के सातवें सीजन के दौरान कुल 11 गोल किए थे। तब भी 6-5 से जीत ओडिशा को मिली थी।
गोलों की बौछार
ओडिशा ने सीजन का अपना पहला मैच बेंगलुरु जैसी कड़ी टीम को 3-1 से हराकर जीता था, जबकि दो हार और एक ड्रॉ खेल चुकी ईस्ट बंगाल जीत की तलाश में थी। मैच की शुरुआत में ही 13वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए डैरन सिडोएल ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। बीस मिनट बाद हेक्टर रमिरेज ने गोल कर ओडिशा को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। रमिरेज ने 40वें मिनट मे कॉर्नर से मिली गेंद को गोल पोस्ट में डालकर ओडिशा को 2-1 से आगे कर दिया। पांच मिनट बाद ही ओडिशा की ओर से जेवियर हर्नान्डिज ने धावा बोला ने कॉर्नर को गोल में बदलकर ओडिशा की बढ़त 3-1 कर दी।
दूसरे हाफ में 25 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ, हालांकि दोनों टीमों ने कुछ अच्छे मौके बनाए। 71वें मिनट में ओडिशा के लिए अरिदाई कबरेरा ने गोल कर मैच 4-1 से ओडिशा की मुट्ठी में कर दिया। इसके बाद ईस्ट बंगाल ने पूरा जोर लगा दिया और 80वें मिनट में मोहम्मद रफीक के शानदार क्रॉस को थोंगकोसिम हाओकिप ने गोल में बदलकर स्कोर 4-2 कर दिया। लेकिन 2 ही मिनट बाद आईसैक चाकचुक ने गोल कर ओडिशा को 5-2 से आगे किया। 89वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए डेनियल चुकवु ने गोल कर मैच 5-3 पर ला दिया। अगले ही मिनट ईस्ट बंगाल को पेनेल्टी मिली और चुकवु ने इसे भी गोल में तब्दील करते हुए मैच 5-4 से रोमांचक बना दिया।
इसके बाद ईस्ट बंगाल मैच ड्रॉ करने की कोशिश में गेंद ओडिशा को दे बैठे और अरिदाई ने मौके का फायदा उठाकर एक और गोल कर ओडिशा की जीत 6-4 से तय कर दी। यही मैच का अंतिम स्कोर रहा। ओडिशा के हेक्टर रमिरेज को 2 बेहतरीन गोल के लिए हीरो ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ओडिशा को 3 और अंक मिल गए और फिलहाल ओडिशा मोहन बगान के बाद टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं एक ड्रॉ के जरिए एक अंक कमाने वाली ईस्ट बंगाल टेबल में 10वें नंबर पर खड़ी है।