इंडियन सुपर लीग: जानिए किन खिलाड़ियों ने किए हैं आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल 

इंडियन सुपर लीग के टॉप 5 गोल स्कोरर्स के नाम कुल 170 से भी ज्यादा गोल हैं।
इंडियन सुपर लीग के टॉप 5 गोल स्कोरर्स के नाम कुल 170 से भी ज्यादा गोल हैं।

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें सीजन का पहला हफ्ता खत्म हो गया है। सभी टीमों ने अपना अभियान शुरु कर दिया है। फिलहाल शुरुआती दौर में कहना मुश्किल है कि इस बार कौन सी टीम खिताब ले जाएगी, या फिर किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड बनेगा। ऐसे में एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर -

नंबर 5 - रॉय कृष्णा (30 गोल) एटीके मोहन बगान

रॉय कृष्णा पिछले सीजन गोवा के आइगर एंगुला के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर थे।
रॉय कृष्णा पिछले सीजन गोवा के आइगर एंगुला के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर थे।

भारतीय मूल के रॉय कृष्णा फिजी में जन्मे और फिलहाल न्यूजीलैंड के नागरिक हैं। 34 साल के रॉय कृष्णा इंडियन सुपर लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं। रॉय ने 45 मुकाबलों में 30 गोल दागे हैं। 2021-22 के सीजन में भी उन्होंने अपना खाता खोल दिया है। न्यूजीलैंड में प्रोफेशनल फुटबॉल खेल चुके रॉय ने साल 2019 में एटीके के साथ एक साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हुए ISL में डेब्यू किया। अपने पहले ही सीजन 2019-20 में रॉय ने सबसे ज्यादा 15 गोल किए। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रॉय का अहम योगदान रहा और फिर टीम खिताब भी जीती। 2019-20 में एटीके और मोहन बगान का विलय होने के साथ ही रॉय को टीम का कप्तान बनने का मौका मिला।

नंबर 4 - मार्सेलो परेरा (33 गोल) एटीके मोहन बगान

परेरा अपने पहले ही सीजन में टॉप स्कोरर बने थे।
परेरा अपने पहले ही सीजन में टॉप स्कोरर बने थे।

मार्सेलो परेरा ब्राजील के फुटबॉलर हैं और । परेरा 2016 के इंडियन सुपर लीग सीजन में दिल्ली डायनमोज के लिए खेलते हुए लीग के टॉप स्कोरर बने और उन्हें गोल्डन बूट दिया गया। अगले सीजन में परेरा पुणे सिटी का हिस्सा बनते हुए टीम के टॉप स्कोरर बने। परेरा हैदराबाद, ओडिशा का हिस्सा भी रह चुके हैं और 2020-21 में एटीके मोहन बगान के साथ जुड़ गए। परेरा ने कुल 79 मुकाबलों में खेलते हुए 33 गोल किए हैं।

नंबर 3 - बोर्थोलोम्यू ओग्बेचे (35 गोल) हैदराबाद एफसी

ओग्बेचे ने लीग के अपने पहले सीजन के पहले ही महीने में हैट्रिक लगाई थी।
ओग्बेचे ने लीग के अपने पहले सीजन के पहले ही महीने में हैट्रिक लगाई थी।

37 साल के ओग्बेचे के नाम लीग में कुल 35 गोल हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं। ओग्बेचे ने 58 मैच खेलते हुए ये गोल किए हैं और वह 0.6 गोल प्रति मैच की दर से प्रदर्शन करते हैं। ओग्बेचे मूल रूप से नाइजिरिया के रहे वाले हैं लेकिन छोटी उम्र में ही फुटबॉल के लिए फ्रांस शिफ्ट हो गए और फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन का हिस्सा रहे। साल 2018 में ओग्बेचे इंडियन सुपर लीग का हिस्सा बनते हुए नॉर्थईस्ट यूनाईटेड में शामिल हुए और अपने पहले सीजन में ही उन्होंने हैट्रिक लगाकर अपनी धमक साबित की। ओग्बेचे केरला ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी और अब हैदराबाद एफसी का हिस्सा हैं। ओग्बेचे हर मैच में लगभग 20 पास करते हैं और टैकल में भी बेहतरीन हैं।

नंबर 2 - सुनील छेत्री (47 गोल) बेंगलुरु एफसी

सुनील छेत्री बेंगलुरु एफसी के कप्तान भी हैं।
सुनील छेत्री बेंगलुरु एफसी के कप्तान भी हैं।

कोरोमिनास से एक गोल पीछे हैं सुनील छेत्री जिनके नाम 47 गोल हैं। हालांकि छेत्री ने 96 मैचों में ये गोल किए हैं। ऐसे में प्रति मैच उनके गोल की दर 0.49 है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। छेत्री का दमदार अटैक सभी फैंस जानते हैं। छेत्री ने 2015 में मुंबई सिटी के लिए पहला मैच खेला था। 2017 में बेंगलुरु के लिए खेलते हुए छेत्री ने एक सीजन में 14 गोल किए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें हीरो ऑफ द लीग का अवॉर्ड मिला था। 2019-20 में भी छेत्री बेंगलुरु के टॉप स्कोरर थे।

नंबर 1 - फेर्रन कोरोमिनास (48 गोल)

अपने पहले गोल्डन बूट अवॉर्ड के साथ कोरोमिनास।
अपने पहले गोल्डन बूट अवॉर्ड के साथ कोरोमिनास।

एफसी गोवा के फॉरवर्ड खिलाड़ी फेर्रन कोरोमिनास लीग के टॉप गोल स्कोरर हैं। खास बात ये है कि कोरोमिनास ने 57 मैच खेलते हुए ये गोल किए हैं, मतलब वो 0.84 गोल प्रति मैच की दर से प्रदर्शन करते हैं, जो बेहतरीन है। कुछ ही मुकाबले हैं जहां उनके पैर से गेंद लगकर गोलपोस्ट के अंदर नहीं गई। यही नहीं, कोरोमिनास के नाम 16 असिस्ट और 1937 पास भी हैं। 38 साल के कोरोमिनास 2017-18 सीजन से गोवा के साथ हैं और 2017-18 और 2018-19 सीजन में लगातार गोल्डन बूट का खिताब जीत चुके हैं।

Quick Links