Intercontinetal Cup 2018: न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया

मुंबई के अँधेरी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को 2-1 से हरा दिया। भारत की तरफ से सुनील छेत्री ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से आंद्रे डी जोंग और मोसेस डायर ने एक-एक गोल करके मेजबानों को निराश कर दिया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में चीन तायपेई को 1-0 से हराया था। भारत के लिए आज के मुकाबले में पहला गोल सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ की शुरुआत में 47वें मिनट में किया, लेकिन इसके तुरंत बाद 49वें मिनट में आंद्रे डी जोंग ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। हाफ टाइम के समय दोनों टीमें 0-0 से बराबर थी। मैच खत्म होने से थोड़ी देर पहले 86वें मिनट में मोसेस डायर ने गोल करके भारत को झटका दिया और न्यूजीलैंड को विजयी बढ़त दिला दी। भारत की तरफ से आज जेजे लालपेख्लुआ ने अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हालाँकि हार के बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहाँ 10 जून को उनका सामना न्यूजीलैंड या केन्या से होगा। टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला चीनी तायपेई और केन्या के बीच कल खेला जाएगा और बड़े अंतर की जीत केन्या को फाइनल में पहुंचा सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के फ़िलहाल 3-3 मैचों के बाद 6 अंक हैं, वहीं केन्या के दो मैचों में 3 अंक हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now