समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 37वें मिनट में क्लब के लिए खाता खोला, लेकिन एलेक्स मेश्चिनी को लाल कार्ड दिखाए जाने के बाद मेहमान टीम 10 खिलाड़ियों पर सिमट गई। ़ उरुग्वे के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो ने गोल दागते हुए इंटर्नासियोनाल के साथ मुकाबला 1-1 से बराबर किया, जिसके बाद 89वें मिनट में साशा ने एक ओर गोल दागते हुए क्लब के लिए बढ़त हासिल की। मोरुं बी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का परिणाम इंटर्नासियोनाल के पक्ष में रहा। इस मुकाबले के साथ ही इंटर्नासियोनाल 20 टीमों की सूची में छठे और साओ पाउलो हार के साथ नीचे खिसककर नौवें स्थान पर आ गई है। लीग में रविवार को हुए एक अन्य मुकाबले में एटलेटिको मिनिएरो का एटलेटिको पारानांसे के साथ हुआ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor