एटलेटिको डी कोलकाता का ये सबसे चहेता मिडफील्डर इंडियन सुपर लीग के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक है। सौरव गांगुली की इस टीम में बोर्जा फर्नांडिज पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें साइन किया गया था। बोर्जा कोलकाता के मिडफील्ड की सबसे बड़ी ताकत हैं। 33 साल का या खिलाड़ी कोलकाता की टीम में सबसे अनुभवी है और उतना ही काबिल भी। बोर्जा जितना बेहतर बॉल को ग्राउंड पर खेलते हैं, वो बॉल के साथ उतने ही बेहतर हवा में भी हैं। उनकी खासियत है विपक्षी खेमे में जाकर सटीक पासेज देना और टीम के अटैक के लिए शानदार मौके बनाना। इसी खूबी के चलते वो ATK को आईएसएल के पहले सीजन में खिताब जिताने में कामयाब रहे थे। बोर्जा ने अपने क्लब फुटबॉल करियर की शुरुआत रियाल मैड्रिड के साथ चार सीजन तक निरंतर कोशिश करते हुए की। Los Blancos के लिए उन्होंने 38 मैच खेले, जिसके बाद वो स्पैनिश लीग के कई और क्लब के साथ जुड़े। हालांकि इस दौर में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो एक क्लब से दूसरे में ही मूव करते दिखे। फिर 2014 में उन्होंने एटलेटिको में शामिल होने का फैसला किया। बोर्जा की लगातार अच्छी परफॉर्मेंस की मदद से कोलकाता पहला सीजन जीती। दूसरे सीजन में भी उनका दमदार खेल जारी रहा जिसके बाद उन्हें ला लीगा की टीम Eibar में साइन किया गया। बोर्जा के खेल में आए इस शानदार बदलाव के लिए ISL की सबसे बड़ी भूमिका है।