ISL के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर कहे जाने वाले स्टीवन मेंडोजा ने इस लीग के दूसरे सीजन में बेमिसाल खेल से सबका मन मोह लिया। उन्होंने अपनी टीम चेन्नईइन एफसी के लिए बीते सीजन में 16 मैचों में 13 गोल दागे। वो अपने शानदार हुनर और ग्राउंड में दमदार खेल के लिए मशहूर हैं। चेन्नई के लिए उनकी और जेजे की जोड़ी ने टीम के अटैक को बेहद ताकतवर बनाया। मेंडोजा ने अपना करियर 2010 में Envigado क्लब से शुरू किया। इसके बाद दो – तीन साल तक वो कई और क्लब में एक लोन खिलाड़ी के रूप में मूव करते रहे, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। 2014 में वो Deportivo क्लब से रिलीज होने के बाद चेन्नईइन एफसी में साइन किए गए। ISL के पहले सीजन में उन्होंने 9 मैच में 4 गोल ही किए, लेकिन दूसरे सीजन में उनका कोई सानी नहीं था। उन्होंने कुल 16 गोल मारे, ‘Hero of the league’ चुने गए और फिर ‘गोल्डन बूट’ भी जीता। इतना ही नहीं वो फिर Frank Lampard, David Villa और Andrea Pirlo जैसे दिग्गजों के साथ New York City FC क्लब में खेलने के लिए भी चुने गए। मेंडोजा के करियर में इस जबरदस्त उछाल का श्रेय मुख्य रूप से इंडियन सुपर लीग को ही जाता है।