ISL 2016: फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों का बड़ा प्रभाव होगा

सीके विनीत

बेंगलुरु एफसी के लिए एएफसी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विनीत ने केरला के लिए शानदार खेले हैं। विनीत ने अबतक 5 गोल दागे हैं। जिनमें उनके 3 गोल ने टीम को 3 अंक भी दिला चुके हैं। कन्नूर में पैदा हुए विनीत ने इस सीजन में अल्बर्ट रोका की जगह सेंट्रल स्ट्राइकर के तौर पर खेले हैं। जहां वह सभी अटैक करने वाले खिलाड़ियों के निशाने पर रहे हैं। केरला टीम में भूमिका थोड़ी अलग है। अपनी होम टीम के लिए खेलना उनके लिए किसी उत्साह से कम नहीं है। इसलिए उनका प्रदर्शन केरला के लिये अच्छा रहा है। हैतिंस, डकेंस नेज़ोन और कर्वेन बेलफोर्ट के साथ खेलते हुए विनीत को थोड़ी ज्यादा आज़ादी मिलती है। वह सेमीफाइनल में गोल नहीं कर पाए थे। लेकिन विपक्षी टीमों के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं। रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में विनीत की तेजी से केरला को काफी फायदा मिल सकता है। उनका वर्क रेट कमाल का है। हेनरिक सेरेनो एंड कंपनी के लिए विनीत से अलर्ट रहना होगा। हालांकि हो सकता है कि मोहम्मद रफी इस बार फाइनल में न खेल पायें। ऐसे में जिम्मेदारी भी विनीत पर बढ़ जाएगी।

Edited by Staff Editor