नॉर्थन आयरिशमैन केरला का मार्की खिलाड़ी है। हग ने कई बार अपनी महत्ता को साबित किया है। वह खेलते हों ये न खेलते हों उनका काम टीम की मदद करना होता है। कई बार वह राष्ट्रिय टीम से जुड़ने भी गये हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केरला पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने 4 क्लीन शीट 10 मैचों में किये हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 गोल खाए हैं। वह जब नहीं रहे हैं तब केरला सिर्फ एक ही क्लीन शीट बचा पायी है। इसके अलावा टीम को 11 गोल भी खाने पड़े हैं। हग और सेड्रिक हेंगबर्ट के मजबूत साझेदारी से केरला का डिफेन्स काफी मजबूत हो जाता है। ये दोनों खिलाड़ी खेल को बहुत अच्चे से पढ़ते हैं। जिससे विपक्षी टीम की चाल सफल नहीं होती है। इसके अलावा सन्देश झिंगन और प्रतीक चौधरी के उदय क क्रेडिट भी हग और हेन्गबर्ट को जाता है। ऐसे में कोच्ची में होने वाले आईएसएल 2016 के फाइनल में मैच में अगर हग प्रदर्शन अच्छा रहा तो परिणाम भी केरला के पक्ष में जा सकता है। ऐसे में केरला के पास चैंपियन बनने का शानदार मौका है।