पिछले तीन सीजन में सेड्रिक ने लीग में जो खासियत दिखाई है, उसे फैन भी खूब पसंद करते हैं। वह कभी हार नहीं मानते हैं।पहले सीजन में वह केरला की तरफ से खेले थे। उसके बाद नार्थईस्ट में चले गये थे। उसके बाद वह एक बार केरला के साथ हैं। पहले सीजन में केरला फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दूसरे सीजन में टीम अंतिम स्थान पर थी। ऐसे में हेन्गबर्ट की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ा है। ऐसा उन्होंने अंतिम चार पहुंचकर दिखा भी दिया है। अरोन हग और सन्देश झिंगन ने इस बार 15 गोल किये हैं। जबकि साल 2015 में उनके 12 गोल ही थे। वहीं हेन्गबर्ट ने 30 टैकल, 31 एरियल डुएल्स और 25 इंटरसेपशन करके विपक्षी टीम पर भारी पड़े हैं। फ़्रांस के इस खिलाड़ी ने आईएसएल में अबतक 39 मुकाबले खेल चुका है। इस खिलाड़ी के नाम साल 2014 में 101 क्लीयरेंस और 49 टैकल दर्ज हैं। ऐसे में उनके अनुभव का इस्तेमाल केरला जरुर करना चाहेगा।