लुसियन गोइअन
मुंबई सिटी एफसी आईएसएल में कभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पायी है। लेकिन इस बार टीम एलेक्जेंडर गुइमारेस के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है। पहले सीजन में टीम ने 21 और दूसरे में 26 गोल किये थे। इस सीजन में टीम ने पिछले सीजन के मुकाबले 8 गोल ज्यादा किये हैं और इस पूरी प्रक्रिया में डिफेंडर लुसियन गोइअन ने कमाल का खेल दिखाया है। 14 मैचों में 67 टैकल, 25 एरियल डुएल्स और 31 इंटरसेपशन किये हैं। यही नहीं वह इस सीजन के बेहतरीन डिफेंडर भी हैं। इस डिफेंडर की वजह से भारतीय डिफेंडर अनवर अली और सेना राल्टे को काफी फायदा हुआ है। इसी वजह से मुंबई को हराना सबके लिए कठिन काम बन गया है।
Edited by Staff Editor