जिसने भी आईएसएल के सभी सीजन को फॉलो किया होगा उसे पता होगा कि मर्सलिन्हो किस प्रकार के खिलाड़ी हैं। वह अपने प्रदर्शन सबको प्रभावित करते हैं। इयान हमे, जॉन स्टीवेन मेंडोज़ा और मर्सलिन्हों ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने आईएसएल में सबको प्रभावित किया है। मर्सलिन्हो खेल में रफ्तार डालने का काम करते हैं। दिल्ली डायनामोस के आक्रमण को मजबूती देते हुए उन्होंने 9 गोल दागे हैं और 13 में मददगार रहे हैं। इस ब्राजीली खिलाड़ी ने जियनलुका जैम्बरोटा की टीम को 14 मैचों में 27 गोल करने में काफी मदद की है। उन्होंने इस बार लीग में एफसी गोवा के खिलाफ बेहतरीन हैट्रिक भी बनाई है। 262 पासेज और टारगेट पर उन्होंने 22 शॉट भी मारे हैं। प्लेऑफ में उनके कोच को उनसे काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि अंतिम चार मुकाबलों में उनका प्रदर्शन टीम को चैंपियन बना सकता है।