बलेंकोसो को कोलकाता ने इन्डोनेशियाई क्लब पर्सन बांडुंग से खरीदा था। लेकिन बेलेंकोसो कोलकाता के लिए दूसरे ही मैच में चोटिल हो गये। जिससे उनका जलवा देखने को नहीं मिला। स्पेन के इस खिलाड़ी ने कोलकाता के लिए 7 मैचों में सिर्फ एक ही गोल किया है। 35 बरस के इस खिलाड़ी की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही, जब भी वह बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं टीम के अन्य स्ट्राइकर इयान हुम, समीघ दौती और जावी लारा ने शानदार खेल दिखाया है। लेकिन बेलेंकोसो का प्रदर्शन निराशजनक रहा है।
Edited by Staff Editor