डूवेन केर आईएसएल में चेन्नयन एफसी के गोलकीपर अपोला एडेल की जगह पर टीम में शामिल किये गये हैं। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी से टीम को काफी उम्मीदें हैं। एडेल जो पिछली बार टीम के चैंपियन बनाने में अहम रहे थे। हालांकि केर ने अभी तक टीम को निराश किया है। केर ने 3 मुकाबलों में एक भी क्लीन शीट नहीं बनाई है। चेन्नई के इस गोलकीपर ने अबतक 6 गोल खाए हैं। केर ने कई बचकानी गलतियां की हैं। खासकर दिल्ली के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नही रहा है। ऐसे में चेन्नई भारतीय गोलकीपर करनजीत सिंह को बाकी टूर्नामेंट में मौका दे सकती है।
Edited by Staff Editor