इंडियन सुपर लीग में आज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और एटीके के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के घरेलू मैदान गुवाहाटी के इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस मुकाबले में एटीके ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की। आईजीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में काफी मशक्कत करने के बावजूद भी दोनों टीमों में से किसी भी टीम के हाथ गोल के रूप में कामयाबी नहीं मिली और स्कोर पहले हाफ की समाप्ति पर 0-0 ही रहा। दूसरे हाफ के शुरू होते ही एटीके ने घरेलू टीम पर दबाव बनाना शुरू किया। एटीके ने 73वें मिनट में मैच का पहला गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की। एटीके की तरफ से यह गोल ज़ेक़ुइनहा ने किया। उसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मुकाबले में वापसी करने के अनेक प्रयास किये लेकिन एटीके के खिलाफ गोल करने में टीम नाकाम रही। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ मिली जीत के बाद एटीके ने अंक तालिका में 6ठा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अभी भी अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है।