बेंगलुरु के श्री कांटीरावा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग के आज के मुकाबले में बेंगलुरु एफसी और एफसी पुणे सिटी के बीच भिडंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ मैच के साथ बेंगलुरु अंक तालिका में पहले नम्बर पर बरक़रार है और इस सीजन के प्लेऑफ मुकाबले के लिए टीम ने क्वालीफाई कर लिया, जबकि पुणे सिटी इस ड्रॉ के बाद अभी भी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। बेंगलुरु और पुणे के बीच यह मुकाबला काफी कड़ा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों में से पुणे सिटी ने मैच का पहला गोल 22वें मिनट में किया। पुणे के लिए यह गोल सार्थक गोलुई ने किया। उसके बाद दूसरे हाफ में मेजबान बेंगलुरु ने वापसी करते हुए पुणे के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया और 75वें मिनट में मीकु की मदद से अपना पहला गोल किया और 1-1 से मैच बराबर कर लिया। अंत में समय खत्म होने पर यह मैच ड्रा रहा।