इंडियन सुपर लीग में आज जमशेदपुर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने जमशेदपुर को 2-0 से हराया। इस जीत की बदौलत बेंगलुरु एफसी 37 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। बेंगलुरु एफसी की तरफ से पहला गोल मीकु ने 35वें मिनट में पेनेल्टी की मदद से किया और मेजबान टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त के बाद बेंगलुरु ने जमशेदपुर के खिलाफ मैच के 34वें मिनट में दूसरा गोल किया और मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। बेंगलुरु की तरफ से दूसरा गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया। मैच के पूरे समय में कभी भी बेंगलुरु ने एफसी गोवा को गोल करने का मौका नहीं दिया और मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया।
Full time at the Kalinga Stadium in Bhubaneswar and @bengalurufc have got the job done against @JamshedpurFC!#HeroISL #LetsFootball #JAMBEN pic.twitter.com/y1u8g3sDpp
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 25, 2018