इंडियन सुपर लीग में आज बेंगलुरु के श्री कांतीवारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया। इस जीत की बदौलत बेंगलुरु एफसी 39 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और केरला ब्लास्टर्स की टीम 25 अंकों के साथ फ़िलहाल 6ठे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और पहले हाफ में किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला जारी रहा और अंत तक किसी ने गोल नहीं किया लेकिन बेंगलुरु एफसी की तरफ से पहला गोल मीकु ने 90वें मिनट में किया और मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके तुरंत बाद उदान्ता सिंह ने भी 90वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को अंत में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। मैच के पूरे समय में दोनों टीमों के बीच बराबर का मुकाबला रहा लेकिन अंत में बेंगलुरु एफसी ने 2-0 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।