इंडियन सुपर लीग में बैंगलोर में खेले गये मुकाबले में घरेलू टीम बेंगलुरु एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हरा दिया। इस जीत की बदौलत चेन्नईयन एफसी को पीछे छोड़कर बेंगलुरु एफसी पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं नॉर्थईस्ट यूनाइटेड नौवें स्थान पर है। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। बेंगलुरु एफसी की तरफ से जुआनन ने 14वें और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से मार्सिन्हो ने 45वें मिनट में गोल किया। बेंगलुरु एफसी की तरफ से कप्तान सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ में 50वें मिनट में गोल किया और अंत में यही निर्णायक साबित हुआ।
Edited by Staff Editor