दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग के आज के मुकाबले में दिल्ली डाइनमोज और चेन्नईयन एफसी के बीच भिडंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ मैच के साथ चेन्नई अंक तालिका में चौथे नम्बर पर बरक़रार है, जबकि दिल्ली इस ड्रॉ के बाद अभी भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।
चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मुकाबला काफी कड़ा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। उसके बाद दूसरे हाफ में मेजबान दिल्ली ने चेन्नई के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया और 59वें मिनट में पेनेल्टी के रूप में इस मैच का अपना पहला गोल किया और मेहमान टीम पर 1-0 की बढ़त हासिल की। घरेलू टीम को मिली पेनल्टी का फायदा टीम के ख़िलाड़ी कालू उचे ने उठाया। उसके तुरंत बाद चेन्नई ने भी वापसी करते हुए 81वें मिनट में मेल्सन आल्वेस के गोल की मदद से स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया और समय खत्म होने पर यह मैच ड्रा रहा।
The honours were even after Kalu Uche gave @DelhiDynamos the lead but Mailson pegged them back with a great header for @ChennaiyinFC!#HeroISL #LetsFootball #DELCHE pic.twitter.com/JinWpt0S9P
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 11, 2018