इंडियन सुपर लीग में आज चेन्नईयन एफसी और मुंबई सिटी के बीच मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में घरेलू टीम चेन्नई ने मुंबई को 1-0 से हरा दिया। चेन्नई इस जीत के साथ अंक तालिका में अभी भी दूसरे पायदान पर मौजूद है, तो मुंबई का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम 7वें नंबर पर बनी हुई।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में किसी भी टीम ने एक दूसरे के खिलाफ गोल नहीं किया और हाफ की समाप्ति पर स्कोर 0-0 रहा लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत से ही चेन्नई ने मुंबई पर दबाव बनाना शुरू किया और 67वें मिनट में पहला गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। चेन्नई की तरफ से रेन मिहलेक ने पेनेल्टी के रूप में यह गोल किया और चेन्नई ने इस मुकाबले को 1-0 से अपने नाम किया।
Published 03 Mar 2018, 22:04 ISTFull time in Chennai where the hosts have run out winners thanks to a penalty from Rene Mihelic!#HeroISL #LetsFootball #CHEMUM pic.twitter.com/ujQkPBr2xf
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 3, 2018