इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली में घरेलू टीम दिल्ली डाइनमोज ने बेंगलुरु एफसी को 2-0 से और मुंबई में घरेलू टीम मुंबई सिटी एफसी को केरला ब्लास्टर्स ने 1-0 से हराया। अंक तालिका में बेंगलुरु एफसी दूसरे, मुंबई सिटी एफसी पांचवें, केरला ब्लास्टर्स छठे और दिल्ली डाइनमोज 10 टीमों में आखिरी स्थान पर है। दिल्ली की जीत में आज लालियानजुआला छैंगटे ने 72वें और गुयोन फर्नांडेज़ ने 98वें मिनट (90+8) में गोल किया और बेंगलुरु की मजबूत टीम को झटका दिया। केरला ब्लास्टर्स की तरफ से अनुभवी इयान ह्यूम ने 23वें मिनट में गोल किया और उसी गोल ने मैच का फैसला कर दिया।
Edited by Staff Editor