इंडियन सुपर लीग में आज दिल्ली डाइनमोज और मुंबई का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को एकतरफा दिल्ली ने 5-1 से अपने नाम किया और अंक तालिका में टीम 8वें नंबर पर बनी हुई है तो हार के बाद मुंबई अभी भी 7वें स्थान पर कायम है। दिल्ली की जीत की बाद चेन्नईयन एफसी ने सेमीफाइनल का रास्ता तय कर लिया है। पहले हाफ की शुरुआत में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ अपना दबदबा बनाना शुरू किया और 5वें मिनट में नन्धाकुमार शेखर ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन उसके बाद पहले हाफ में किसी टीम ने गोल नहीं किया और पहला हाफ दिल्ली की बढ़त के साथ 1-0 की समाप्ति पर खत्म हुआ। दूसरे हाफ की शुरुआत में एटीके ने वापसी करते हुए 49वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया। दिल्ली ने मैच में वापसी करते हुए अपना दूसरा गोल 74वें और तीसरा गोल पेनेल्टी के रूप में 81वें मिनट में किया और मैच में 3-1 की बढ़त बना ली। अंत में दिल्ली ने 85वें और 90वें मिनट में मैच का चौथा और पांचवा गोल कर मैच को 5-1 से जीत लिया।