इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में दिल्ली डाइनमोज और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच मुकाबला देखने को मिला। गुवहाटी के मैदान इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में दिल्ली ने घरेलू टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। दिल्ली डाइनमोज इस जीत के साथ अंक तालिका में अभी भी सबसे निचले पायदान पर मौजूद है, तो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम 9वें नंबर पर बनी हुई। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ खत्म के होने तक मुकाबले का स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में मेहमान टीम दिल्ली डाइनमोज ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और मैच के अंतिम पलों के 87वें मिनट में कालू उचे ने गोल कर टीम को अहम बढ़त दिला दी। दिल्ली डाइनमोज ने 1-0 की बढ़त अंत तक कायम रखी और मुकाबले को अपने नाम किया।
Kalu Uche came on from the bench to strike late and give @DelhiDynamos all 3 points against @NEUtdFC in Guwahati!#HeroISL #LetsFootball #NEUDEL pic.twitter.com/kIsH6uVbJr
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 14, 2018