इंडियन सुपर लीग में आज गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एफसी गोवा और दिल्ली डाइनोमज के बीच भिडंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इस ड्रॉ मैच के साथ गोवा अंक तालिका में 6ठे नम्बर पर बरक़रार है, जबकि दिल्ली इस ड्रॉ के बाद अभी भी अंक तालिका में 9वें पायदान पर बनी हुई है। गोवा और दिल्ली के बीच यह मुकाबला काफी कड़ा रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। गोवा के लिए मैच का पहला गोल 53वें मिनट में हुगो बौमुस ने किया। उसके बाद मैच के अंतिम पलों में मेहमान दिल्ली ने वापसी करते हुए गोवा के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया और 81वें मिनट में कालू उचे की मदद से अपना पहला गोल किया और 1-1 से मैच बराबर कर लिया। अंत में समय खत्म होने पर यह मैच ड्रा रहा।
.@DelhiDynamos rally to hold @FCGoaOfficial to a draw in Goa after Kalu Uche's late goal cancelled out Hugo Boumous' strike!#HeroISL #LetsFootball #GOADEL pic.twitter.com/JSfUHnxkx4
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 21, 2018