इंडियन सुपर लीग में आज एफसी गोवा और एटीके का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को एकतरफा एफसी गोवा ने 5-1 से अपने नाम किया। इस जीत के बाद गोवा ने अंक तालिका में चौथा स्थान बना लिया और सेमीफाइनल में पहुँचने की उनकी उम्मीद अभी भी बनी हुई है। पहले हाफ की शुरुआत में गोवा ने एटीके के खिलाफ अपना दबदबा बनाना शुरू किया और 10वें मिनट में सर्जिओ जस्ट ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी और उसके तुरन्त बाद 15वें और 21वें मिनट में मनुएल लैंज़ारोट ने एक बाद एक दो गोल की मदद से टीम ने पहले हाफ की समाप्ति पर 3-0 की विशाल बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत से भी गोवा ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 64वें मिनट में मैच का चौथा गोल कर दिया। अंत में एटीके ने वापसी करते हुए 87वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया लेकिन तब तक जीत उनके हाथ से निकल चुकी थी। गोवा ने मैच के अंत में अपना 5वां गोल 90वें मिनट में किया और मुकाबले को 5-1 से जीत लिया।
Full time in Goa where @FCGoaOfficial have run riot against the defending champions @WorldATK and get another 3⃣ points in their quest for a semi-final spot!#HeroISL #LetsFootball #GOAKOL pic.twitter.com/bq4fijKSyv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 28, 2018