इंडियन सुपर लीग में आज पुणे सिटी और एफसी गोवा के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से एफसी गोवा ने 4-0 से अपने नाम किया और अंक तालिका में 6ठा स्थान प्राप्त कर लिया है। पहले हाफ की शुरुआत से ही गोवा ने अपना दबदबा कायम रखा और 28वें मिनट में पेनेल्टी की मदद से मनुएल लैंज़ारोट ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों में से किसी ने पहले हाफ में गोल नहीं किया और गोवा पहले हाफ की समाप्ति में 1-0 से आगे रहा।
दूसरे हाफ में भी गोवा ने अपना एकतरफा मुकाबला जारी रखा मैच के 47वें मिनट में हुगो बौमुस ने गोल को टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। पुणे सिटी की टीम मैच में वापसी करने के प्रयास करती रही लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मैच के 58वें और 65वें मिनट में फेरेन कोरोमिनस ने एक बाद एक दो गोल कर टीम को 4-0 की मजबूत बढ़त दिला दी और अंत में गोवा ने इस मुकाबले को 4-0 से अपने नाम किया।
It's a wrap in Pune, where @FCGoaOfficial have come and bagged 3 points in convincing fashion to get one step closer to the playoffs!#HeroISL #LetsFootball #PUNGOA pic.twitter.com/ju5O0Vgfem
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 25, 2018