इंडियन सुपर लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा के बीच खेला गया। इस मुकाबले को एफसी गोवा ने 3-0 से जीत कर अपना स्थान सेमीफाइनल में पक्का किया। दूसरे मुकाबले एटीके ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से मात देकर इस सत्र का अभियान जीत के साथ खत्म किया। चार महीनों तक चले लगातार लीग मुकाबलों का अंत हो गया है और सेमीफाइनल मुकाबलों में 4 टीमों ने अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इन टीमों में एफसी पुणे सिटी, बेंगलुरु एफसी, एफसी गोवा और चेन्नईयन एफसी शामिल है। इंडियन सुपर लीग के इस सत्र के सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत 7 मार्च से होगी। सेमीफाइनल मुकाबलों का पहला लेग 7 मार्च और 10 मार्च को खेला जायेगा व दूसरा लेग 11 मार्च और 13 मार्च को खेला जायेगा। पहले लेग में पुणे सिटी और बेंगलुरु एफसी के बीच 7 मार्च को पुणे के घरेलू मैदान पर मुकाबला खेला जायेगा। इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच बेंगलुरु के घरेलू मैदान पर 11 मार्च को खेला जायेगा। दूसरी तरफ चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच पहले लेग का मुकाबला 10 मार्च को गोवा के घरेलू मैदान पर और दूसरे लेग का मुकाबला 13 मार्च को चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेला जायेगा।