इंडियन सुपर लीग 2017-18 के फाइनल मुकाबले में आज चेन्नईयन एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हारकर ख़िताब को अपने नाम किया। चेन्नई ने दूसरी बार आईएसएल का ख़िताब जीता है और इससे पहले साल 2015 का खिताब चेन्नई ने गोवा के खिलाफ हासिल किया था। बेंगलुरु के श्री कैंटरीवा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर 25 हज़ार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी देखी गई। बेंगलुरु एफसी ने पहले हाफ के शुरुआत में ही चेन्नई के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया और 9वें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। बेंगलुरु की तरफ से पहला गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया। इसके बाद चेन्नई ने वापसी करते हुए 17वें मिनट में अपना पहला गोल किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। चेन्नई की तरफ से यह गोल मैलसन एल्वेस ने किया। इसके बाद दोनों टीमों में लगातार गोल करने का संघर्ष चलता रहा लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर किसी भी टीम ने दूसरा गोल नहीं किया। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 1-1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में चेन्नई ने 45वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। चेन्नई की तरफ से दूसरा गोल भी मैलसन एल्वेस ने किया। इसके बाद चेन्नई ने घरेलू टीम के खिलाफ अपना दमदार खेल जारी रखा और 67वें मिनट में तीसरा गोल कर मैच में 3-1 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। बेंगलुरु ने मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन टीम को अंतिम समय में कामयाबी हाथ लगी, जब मीकु ने 90वें मिनट में गोल कर स्कोर को 3-2 ला दिया। अंत में 3 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन बेंगलुरु मुकाबले को बराबर नहीं कर पाई और चेन्नई ने मुकाबले के साथ इंडियन सुपर लीग का 2017-18 का ख़िताब जीत लिया।