ISL 2017-18: जमशेदपुर एफसी ने दिल्ली डाइनमोज एफसी को 3-2 से हराया

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग के आज पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी और दिल्ली डाइनमोज के बीच मुकाबला देखने को मिला। जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले को घरेलू टीम जमशेदपुर एफसी ने 3-2 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ जमशेदपुर ने अंक तालिका में 5वां स्थान प्राप्त कर लिया है और लगातार हार से दिल्ली अभी भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। मैच के पहले हाफ में मेहमान टीम ने दिल्ली ने जमशेदपुर पर दबाव बनाया और 20वें मिनट में कालू उचे ने पहला गोल किया और उसके तुरंत बाद कालू उचे ने 22वें मिनट एक और गोल करके मैच में दिल्ली को 2-0 की बढ़त दिला दी लेकिन घरेलू टीम ने वापसी करते हुए टिरी की मदद से 29वें मिनट में पहला गोल किया। पहले हाफ की समाप्ति पर दिल्ली ने जमशेदपुर पर 2-1 की बढ़त बनाये रखी। पहले हाफ में 2-1 से पिछड़ने के बाद जमशेदपुर एफसी ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की और 54वें मिनट में यमनाम राजू ने गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। अंत तक चले इस रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर ने 86वें मिनट में त्रिन्दादे गोंसाल्विस के गोल की मदद से वापसी की और मैच को 3-2 से जीत लिया। मैच में अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन दिल्ली वापसी नहीं कर पाई और जमशेदपुर एफसी ने इस मैच को 3-2 से अपने नाम किया।