इंडियन सुपर लीग में आज जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में घरेलू टीम जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को जमशेदपुर एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हरा दिया। अपनी घरेलू टीम जमशेदपुर एफसी को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर 21 हज़ार से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे। मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर ने केरला ब्लास्टर्स पर धावा बोल दिया और पहले ही मिनट में घरेलू टीम ने मैच का पहला गोल किया। जमशेदपुर की तरफ से यह गोल जैरी मावह्मिंगथांगा ने 23वें सेकंड में किया। इसके बाद पहले हाफ के 31वें मिनट में जमशेदपुर ने मैच का दूसरा गोल किया और मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। जमशेदपुर एफसी के लिए दूसरा गोल अशीम बिस्वास ने किया। घरेलू टीम जमशेदपुर ने पहले हाफ के खत्म होने तक 2-0 की बढ़त बनाये रखी। मैच का दूसरा हाफ शुरू होते ही मेहमान टीम केरला ब्लास्टर्स ने वापसी के अनेक प्रयास किये और टीम को कामयाबी इस हाफ के अंतिम मिनट में मिली जब केरला की तरफ से 90वें मिनट में मार्क सिफ्नोस ने गोल किया और स्कोर को 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ के बाद 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन जमशेदपुर एफसी ने अपनी बढ़त बनाये रखी और मैच को 2-1 से जीत लिया। इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी ने अंक तालिका में 7वां स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बाद भी केरला ब्लास्टर्स 6ठे स्थान पर बनी हुई है।