इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच मुकाबला देखने को मिला। जमशेदपुर के घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम ने मेहमान टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। जमशेदपुर ने इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम अभी भी 9वें नंबर पर बनी हुई। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ खत्म के होने तक मुकाबले का स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में घरेलू टीम जमशेदपुर ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और 51वें मिनट में वेलिंगटन प्रायोरी ने गोल कर टीम को अहम बढ़त दिला दी। जमशेदपुर ने 1-0 की बढ़त अंत तक कायम रखी और मुकाबले को अपने नाम किया।
A stunning acrobatic goal by Wellington Priori gives @JamshedpurFC 3 more points in their quest to finish in the top 4!#HeroISL #LetsFootball #JAMNEU pic.twitter.com/hzwme5kHQx
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 10, 2018