इंडियन सुपर लीग में आज कोच्ची के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डाइनमोज के बीच मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम केरला ब्लास्टर्स ने इस मुकाबले को आसानी के साथ 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ केरला ब्लास्टर्स ने अंक तालिका में 5वां स्थान प्राप्त कर लिया है, तो दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज है। मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम दिल्ली का दबदबा कायम था और इस दबाव के कारण टीम ने 35वें मिनट में पेनेल्टी हासिल की, जिसका फायदा उठाते हुए दिल्ली ने मैच का पहला गोल किया। यह गोल दिल्ली की तरफ से कालू उचे ने किया। पहले हाफ की समाप्ति पर दिल्ली ने केरला के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाये रखी। मैच के दूसरे हाफ में घरेलू टीम केरला ने वापसी करते हुए 48वें मिनट में शानदार गोल दीपेन्द्र नेगी की मदद से किया और स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया। मैच में 1-1 की बराबरी के बाद दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन मैच के 75वें मिनट में केरला को पेनेल्टी के रूप में शानदार मौका हाथ लगा और इस मौके का लाभ उठाते हुए मेजबान टीम ने दूसरा गोल किया। यह गोल टीम के दिग्गज ख़िलाड़ी इयन ह्युम ने किया और दिल्ली के खिलाफ 2-1 की बढ़त दिला दी। मैच के आखिरी मिनटों में दिल्ली ने वापसी के अनेक प्रयास किये लेकिन केरला के शानदार खेल की बदौलत वह नाकाम रही और मैच को 2-1 से गवां दिया।