इंडियन सुपर लीग में आज केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच मुकाबला देखने को मिला। गुवाहाटी के मैदान इंदिरा गाँधी एथलेटिक स्टेडियम में केरला ने घरेलू टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। केरला ब्लास्टर्स इस जीत के साथ अंक तालिका में अभी भी पांचवे पायदान पर मौजूद है, तो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का भी लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम 9वें नंबर पर बनी हुई।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ के 28वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स की तरफ से वेस ब्राउन ने मैच का पहला गोल कर मेहमान टीम को शुरूआती बढ़त दिला दी और पहले हाफ की समाप्ति पर मुकाबले का स्कोर 1-0 से केरला के पक्ष में रहा। उसके बाद दूसरे हाफ में मेजबान टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने वापसी की कोशिश की लेकिन टीम को कामयाबी नहीं मिली और केरला ने इस मुकाबले को 1-0 से अपने नाम किया।
Full time in @NEUtdFC's final home game of the season and @KeralaBlasters keep their hopes of a top 4 finish alive!#HeroISL #LetsFootball #NEUKER pic.twitter.com/h6oYRfYrrz
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 17, 2018