इंडियन सुपर लीग में आज खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड आमने सामने थी। गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 2-2 से बराबर रहा। इस मैच के टाई होने का फायदा एफसी गोवा को अंक तालिका में हुआ। गोवा अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ गई है और जमशेदपुर अभी भी 9वें स्थान पर बरक़रार है। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों में बराबर की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ के 42वें मिनट में मेजबान टीम गोवा की तरफ से मंदार राव देसाई ने पहला गोल किया और विपक्षी टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले हाफ की समाप्ति से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने वापसी करते हुए 45वें मिनट में मार्सिन्हो के गोल की मदद से स्कोर को 1-1 से बराबर किया। मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर रही। दूसरे हाफ के शुरू होते ही गोवा ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ 53वें मिनट में गोल दाग दिया। यह गोल फेरान कोरोमिनस ने किया और मेजबान टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। उसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने इस मैच में वापसी के अनेक प्रयास किये लेकिन उन्हें कामयाबी मैच के 71वें मिनट में हासिल हुई। जब जॉन मसकुरा ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से मैच का दूसरा गोल किया और स्कोर को एक बार फिर से 2-2 से बराबर कर दिया। मैच खत्म होने तक दोनों टीमों में गोल करने की जद्दोजहद लगी रही लेकिन किसी भी टीम के द्वारा विजयी गोल नहीं हुआ और मैच 2-2 से टाई रहा।