इंडियन सुपर लीग में आज गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मुंबई सिटी ने घरेलू टीम एफसी गोवा को पहले मैच में 4-3 से और दूसरे मुकाबला कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रिरांगन में खेला गया, जहाँ जमशेदपुर एफसी ने मेजबान एटीके को 1-0 से हरा दिया। मुंबई ने जीत के साथ अंक तालिका में 6ठा स्थान प्राप्त किया, तो हार के बाद गोवा अभी भी चौथे स्थान पर बरक़रार है। दूसरी तरफ जमशेदपुर ने जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में 5वां स्थान प्राप्त कर लिया है, तो एटीके का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और टीम 8वें स्थान पर कायम है। आज के पहले मैच में मुंबई के लिए 4 विजयी गोल एवेर्टन संटोस ( 36वें मिनट ), एचिले एमाना ( 55वें मिनट ), थिआगो संटोस ( 71वें मिनट ) और बलवंत सिंह ने ( 86वें मिनट ) किये। दूसरे मैच में जमशेदपुर की तरफ से एकमात्र विजयी गोल त्रिन्दादे गोंसाल्विस ने 66वें मिनट में किया।