ISL 2017-18, सेमीफाइनल: एफसी गोवा को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नईयन एफसी

Rahul

इंडियन सुपर लीग में आज दूसरे लेग का दूसरा सेमीफाइनल चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में घरेलू टीम चेन्नई ने गोवा को 3-0 से हरा दिया और इस सत्र के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल में चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरु एफसी से 17 मार्च को होगा। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन मैच के 26वें और 29वें मिनट में चेन्नई ने एक बाद एक गोल कर गोवा के खिलाफ 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली और पहले हाफ की समाप्ति तक इस बढ़त को कायम रखा। चेन्नई की तरफ से 26वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ ने गोल किया और 29वें मिनट में धनपाल गणेश ने गोल किया। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी चेन्नई ने मुंबई पर दबाव बनाना शुरू किया और अपनी 2-0 की बढ़त अंतिम समय तक बनाये रखी लेकिन मैच के 90वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ ने चेन्नई की तरफ से अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल कर मुकाबले को चेन्नई की तरफ कर दिया। अंत में मुकाबले में 3 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन एफसी गोवा 3-0 से पिछड़ चुकी थी। समय समाप्ति पर चेन्नई ने गोवा को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

Edited by Staff Editor