टाटा जमशेदपुर ने अपने 15 खिलाड़ियों पर 4.73 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उनकी सबसे बड़ी खरद में अनस एडाथोडिका और सुब्रत पाल है। जबकि क्लब ने मेहताब हुसैन, रॉबिन गुरूंग, बिकाश जैरू और सौविक चक्रवर्ती भी बड़ी कामत के साथ टीम में जुड़े हैं। स्टीव कॉपेल के बारे में कहा जा सकता है कि वह प्रतिभा से भरे हुए हैं।
Edited by Staff Editor